script12वीं सामान्य संकाय की पूरक परीक्षा 28 से, इस दिन इस विषय की परीक्षा | GSEB, Gujarat, 12 general stream, supplementary exam, covid 19 | Patrika News

12वीं सामान्य संकाय की पूरक परीक्षा 28 से, इस दिन इस विषय की परीक्षा

locationअहमदाबादPublished: Sep 11, 2020 11:04:05 pm

GSEB, Gujarat, 12 general stream, supplementary exam, covid 19

12वीं सामान्य संकाय की पूरक परीक्षा 28 से, इस दिन इस विषय की परीक्षा

12वीं सामान्य संकाय की पूरक परीक्षा 28 से, इस दिन इस विषय की परीक्षा

अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवंं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से 12वीं सामान्य संकाय, उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय और व्यवसायलक्षी संकाय के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा 28 सितंबर से ली जाएगी। इसके साथ ही 12वीं की संस्कृत मध्यमा की परीक्षा भी ली जाएगी।
जीएसईबी की ओर से पहले 12वीं सामान्य संकाय, उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय, व्यवसायलक्षी संकाय में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की ही परीक्षा ली जाती थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए दो विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का फैसला किया गया है। जिसके तहत नए सिरे से परीक्षा की तिथि जारी की गई है। ये परीक्षाएं 28 सितंबर से शुरू होंगी जो छह अक्टूबर तक चलेंगीं।
इस दिन इस विषय की परीक्षा

28 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे से भूगोल की, दोपहर तीन बजे से गुजराती, अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 29 सितंबर को सुबह संस्कृत, फारसी, अरबी, दोपहर को इतिहास और आंकड़ाशास्त्र की परीक्षा, 30 सितंबर को सुबह हिंदी, उद्योग साहसिकता, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य संचालन, एकाउंटेंसी एंड ऑडिटिंग पेपर-1, मोटर रिवाइन्डिंग प्रेक्टिस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, दोपहर को नामां ना मूल तत्वों की परीक्षा ली जाएगी। एक अक्टूबर को सुबह में राजनीति शास्त्र, सामाजिक विज्ञान, कृषि, चित्र, संगीत, सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस एवं वाणिज्य व्यवहार, वन विद्या और दोपहर में तत्वज्ञान, पत्र व्यवहार एवं मसौदा लेखन, अंग्रेजी, गुजराती लघुलिपि, पदार्थ विज्ञान एवं गणित शास्त्र की परीक्षा होगी। तीन अक्टूबर को सुबह समाज शास्त्र, दोपहर को कंप्यूटर, पांच अक्टूबर को सुबह वाणिज्य व्यवस्था और दोपहर को मनोविज्ञान, छह अक्टूबर को सुबह गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और दोपहर को अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो