script१०वीं में प्रथम भाषा विषयों में ८६ फीसदी, 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में ९२ फीसदी उपस्थिति | GSEB, Gujarat, board exam, 10th, 12th repeater students, covid 19, mos | Patrika News

१०वीं में प्रथम भाषा विषयों में ८६ फीसदी, 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में ९२ फीसदी उपस्थिति

locationअहमदाबादPublished: Jul 15, 2021 10:45:53 pm

GSEB, Gujarat, board exam, 10th, 12th repeater students, covid 19, most of student present 10वीं, 12वीं के रिपीटर विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, विरोध के बीच शुरू हुई परीक्षाओं में अच्छी संख्या में हाजिर रहे विद्यार्थी

१०वीं में प्रथम भाषा विषयों में ८६ फीसदी, 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में ९२ फीसदी उपस्थिति

१०वीं में प्रथम भाषा विषयों में ८६ फीसदी, 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में ९२ फीसदी उपस्थिति

अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच गुरुवार से राज्य भर में 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपीटर, निजी और पृथ्थक विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। विरोध के बीच शुरू हुई परीक्षाओं में ज्यादातर परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से गुरुवार सुबह 10 बजे से ली गई प्रथम भाषाओं (गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, सिंधी, तमिल, तेलुगू, उडिया) की परीक्षा में ८५.९९ फीसदी विद्यार्थी उपस्थित रहे। पंजीकृत ७८ हजार ६४६ विद्यार्थियों में से ६७ हजार ६२९ विद्यार्थी उपस्थित रहे। ११ हजार 17 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
12वीं सामान्य संकाय के सुबह 10 बजे से हुए चित्रकला, संगीत, कंप्यूटर, हेल्थ केयर, रिटेल, ब्यूटी एंड वैलनैस, ट्रैवल और टूरिज्म विषयों के पेपरों में ८६.६९ फीसदी उपस्थिति रही। पंजीकृत १५ हजार ९९९ विद्यार्थियों में से १३८७० विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि २१२९अनुपस्थित रहे।
12वीं विज्ञान संकाय की दोपहर ढाई बजे से ली गई भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा में सर्वाधिक ९२.६२ प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। पंजीकृत २९ हजार ८०१ विद्यार्थियों में से २७ हजार ६०1 विद्यार्थी हाजिर रहे। जबकि २2०० अनुपस्थित रहे।
12वीं सामान्य संकाय की दोपहर ढाई बजे ली गई सामाजिक विज्ञान, सहकार पंचायत, नामा नां मूल तत्वो, उद्योगसाहसिकता विषय की परीक्षा में ८६.४३ प्रतिशत उपस्थिति रही। पंजीकृत ३४ हजार ६९ विद्यार्थियों में से २९ हजार ४४६ विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि ४६२३ अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। एक परीक्षा खंड में २० विद्यार्थियों को बिठाया गया था। मास्क अनिवार्य था।
नकल करते चार पकड़े, एक डमी विद्यार्थी को पकड़ा
जीएसईबी के अनुसार 10वीं कक्षा में पंचमहाल, पाटण, पोरबंदर केन्द्र पर एक-एक विद्यार्थी नकल करते पकड़ा गया। 12वीं सामान्य संकाय में पाटण में भी एक विद्यार्थी नकल करते पकड़ाया। जबकि राजकोट केन्द्र पर एक डमी विद्यार्थी को पकड़ा गया।
१०वीं में प्रथम भाषा विषयों में ८६ फीसदी, 12वीं भौतिक विज्ञान की परीक्षा में ९२ फीसदी उपस्थिति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो