अहमदाबादPublished: Oct 27, 2023 10:49:58 pm
nagendra singh rathore
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए फीस में वृद्धि की घोषणा की है। 10वीं के नियमित्र छात्र की फीस 390 रुपए, 12वीं साइंस के विद्यार्थी की फीस 665 रुपए और 12वीं सामान्य संकाय के विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षा फीस अब 540 रुपए ली जाएगी। छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में दी जा रही राहत बरकरार रहेगी।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने मार्च 2024 में ली जाने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की फीस में इजाफा किया है। बोर्ड ने शुक्रवार को नई फीस घोषित कर दी। जिसके तहत 10वीं के नियमित बोर्ड परीक्षार्थी (छात्र ) की बोर्ड परीक्षा फीस 390 रुपए घोषित ली जाएगी। वर्ष 2022 में नियमित छात्र से मार्च 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए फीस 355 रुपए ली गई थी।