scriptस्टार्टअप को मदद करने के लिए जीटीयू ने जीवीएफएल से मिलाया हाथ | GTU, Startup, GVFL, Mou, mentoring, economically help, innovation | Patrika News

स्टार्टअप को मदद करने के लिए जीटीयू ने जीवीएफएल से मिलाया हाथ

locationअहमदाबादPublished: Jun 11, 2021 09:53:05 pm

GTU, Startup, GVFL, Mou, mentoring, economically help, innovation -मार्गदर्शन से लेकर आर्थिक सहायता तक में होगा लाभ

स्टार्टअप को मदद करने के लिए जीटीयू ने जीवीएफएल से मिलाया हाथ

स्टार्टअप को मदद करने के लिए जीटीयू ने जीवीएफएल से मिलाया हाथ

अहमदाबाद. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने अपने विद्यार्थियों के स्टार्टअप को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए गुजरात वेंचर फाइनेंस लिमिटेड (जीवीएफएल) के साथ हाथ मिलाया है।
जीटीयू के कुलसचिव डॉ के एन खरे और जीवीएफएल के प्रेसिडेंट मिहिर शाह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
कुलपति डॉ. नवीन शेठ के अनुसार यह एमओयू स्टार्टअप में भाग्य आजमाने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन पाने और आर्थिक मदद पाने का एक और द्वार खोलेगा।
जीवीएफएल की ओर से ग्रोथ के स्टेज पर पहुंचने वाले स्टार्टअप को उसके उत्पाद को जमीनी रूप देने के लिए जरूरत के अनुरूप ५० लाख रुपए से लेकर ५ करोड़ रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उस क्षेत्र से जुड़े उद्योग के एक्सपर्ट की ओर से जरूरी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी अपने स्टार्टअप को और भी बेहतर बना सके।
जीटीयू की ओर से अब तक ४०९ स्टार्टअप को ४.७५ करोड़ रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा चुकी है। १४२ विद्यार्थियों की ओर से अपने उत्पाद की पेटेंट भी रजिस्टर कराने में जीटीयू मददरूप हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो