हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त सिंह की थपथपाई पीठ
कहा, काबिलेतारीफ काम, आगे भी जारी रखें, अब पीछे नहीं मुडऩा है, क्योंकि अभी और काम है बाकी

अहमदाबाद. अनियंत्रित ट्रैफिक व बेतरतीब पार्किंग के मुद्दे संतोषजनक कार्रवाई करने पर गुजरात उच्च न्यायालय ने शहर के पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिंह की पीठ थपथपाई। न्यायाधीश एम. आर. शाह व न्यायाधीश ए.वाई. कोगजे की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर किए गए कार्य की सराहना की।
खंडपीठ ने सोमवार को इस मामले में पुलिस के साथ-साथ मनपा प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अदालत के समक्ष सुनवाई के दौरान उपस्थित शहर पुलिस के मुखिया की विशेष रूप से सराहना करते हुए न्यायालय ने कहा कि उनकी अगुवानी में संतोषजनक कार्रवाई की गई है।
खंडपीठ ने कहा कि यह उस तरह के प्रत्यक्ष उदाहरण की तरह है जिसमें यदि किसी लीडर के समक्ष कुछ लाया जाता है तो वह किस तरह एक जिम्मेदार लीडर की तरह काम कर सकता है। न्यायालय ने सराहना करते हुए यह भी कहा कि इस कार्य को जारी रखना होगा। जिससे यह एक आंदोलन बन जाए और इसका लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
न्यायालय ने प्रशासन के इस कार्य को लगातार बरकरार रखने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो कि यह कार्रवाई सिर्फ कुछ ही दिनों तक चले। अभी इस संबध में और काफी कुछ किया जाना बाकी है।
न्यायालय ने कहा कि पुलिस व मनपा प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम के बाद नागरिकों की ओर से कई तरह की संतोषजनक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन साथ में यह भी कहा गया कि हो सकता है कि यह कार्रवाई थोड़े दिन ही चले।
खंडपीठ ने हाईकोर्ट को भेजे गए कई फोटोग्राफ का हवाला देते हुए कहा कि आम जनता इस कार्रवाई से काफी संतुष्ट है, लेकिन आम लोगों को इस बात का इल्म है कि यह कार्रवाई ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। इस पर आयुक्त ने खंडपीठ को आश्वासन दिलाया कि यह कार्रवाई क्षणिक नहीं होगी, बल्कि पुलिस व महानगरपालिका के संयुक्त प्रयास से इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी प्रशान आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएगा। लोगों को ट्रैफिक मुद्दे पर संवेदनशील किया जाएगा। प्रशासन और ज्यादा सक्रियता से काम करेगा।
न्यायालय के दिशानिर्देश के मातहत कार्य किया जा रहा है। लोगों के साथ-साथ जब प्रशासन भी संयुक्त रूप से कार्य करेगा तब हम इसे सांस्कृतिक बदलाव का रूप दे सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज