Gujarat: 6 महानगरपालिकाओं में 1.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे
Gujarat, 1.14 Crore voters, Municipal corporations, Ahmedabad

अहमदाबाद. राज्य की छह महानगरपालिकाओं-अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर व भावनगर-के लिए रविवार को मतदान होगा। कुल 1.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 60 लाख से ज्यादा वहीं महिला मतदाता की संख्या 54 लाख से ज्यादा हैं। इन महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए 11161 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 2255 संवेदनशील और 1188 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। चुनाव में 52 अधिकारियों को लगाया गया। सहायक अधिकारी 57 हैं। चुनाव में 32 हज303 पुलिसकर्मियों को लगाया गया, जिसमें 40 पुलिसकर्मी उपचुनाव में तैनात रहेंगे।
मतदान के लिए मतदाता को मतदाता पहचान पत्र पेश करना होगा। यदि मतदाता पहचान पत्र नहीं हो तो फोटो के साथ वैसे 14 पहचान पत्र जो आयोग ने मान्य किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
फिलहाल सभी मनपा में भाजपा की सत्ता
इन सभी छह महानगरपालिकाओं में फिलहाल भाजपा का कब्जा है। सूरत, वडोदरा, जामनगर व भावनगर में भाजपा 1995 में सत्ता में है वहीं अहमदाबाद और राजकोट में भाजपा 2005 से काबिज है।
एक नजर में आंकड़े
कुल वार्ड-144
कुल सीट-578 (1 निर्विरोध)
कुल मतदान केन्द्र-11161
संवेदनशील-2255
अतिसंवेदनशील-1188
कुल मतदाता-11466973
पुरुष मतदाता-6060435
महिला मतदाता-54,065,38
पोलिंग स्टाफ-63209
पुलिस-32263
चुनाव अधिकारी-51
सहायक चुनाव अधिकारी-57
पिछले दो चुनावों में वोटिंग के आंकड़े (प्रतिशत में)
महानगरपालिका 2015 2010
अहमदाबाद 47 44.12
सूरत 52 41.06
वडोदरा 43 44.41
राजकोट 42 42.33
जामनगर 50 50.35
वडोदरा 49 47
------------------------------
कुल मतदान 47 43.68
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज