गुजरात: हर 23 सेकंड में इमरजेंसी केस अटेंड करने रवाना होती है 108 एम्बुलेंस
अहमदाबादPublished: Aug 28, 2023 10:26:13 pm
-हर दिन 3700 से 3900 लोगों को पहुंचाती है अस्पताल
-
राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा को 16 वर्ष हुए पूरे


गुजरात: हर 23 सेकंड में इमरजेंसी केस अटेंड करने रवाना होती है 108 एम्बुलेंस
अहमदाबाद. गुजरात में इमरजेंसी केस अटेंड करने के लिए हर 23 सेकंड में 108 एम्बुलेंस रवाना होती है। प्रति दिन राज्य में 3700 से 3900 लोगों को इमरजेंसी में इस सेवा के माध्यम से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। गुजरात में 108 एंबुलेंस सेवा को मंगलवार को 16 वर्ष पूरे हो जाएंगे।