scriptGujarat: 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 30 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म | Gujarat 10th class supplementary exam online form last date 30 june | Patrika News

Gujarat: 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 30 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म

locationअहमदाबादPublished: Jun 22, 2022 10:27:57 pm

Gujarat 10th class supplementary exam online form last date 30 june -बेसिक गणित के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी जुलाई में स्टैंडर्ड गणित की दे सकेंगे परीक्षा, पृथक विद्यार्थी के रूप में भरना होगा फॉर्म

Gujarat: 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 30 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म

Gujarat: 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 30 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म

Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से 18 जुलाई से 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षाएं ली जाएंगीं। मार्च 2022 में ली गई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण या फिर किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का साल नहीं बिगड़े इसलिए बोर्ड की ओर से हर साल जुलाई महीने में पूरक परीक्षा ली जाती है। इसके लिए विद्यार्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी संबंधित स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बुधवार से ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत हो गई। जो विद्यार्थी बेसिक गणित विषय से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और आगे 11वीं साइंस में ए या एबी ग्रुप लेना चाहते हैं ऐसे विद्यार्थी स्टैंडर्ड गणित विषय की परीक्षा जुलाई महीने में दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित स्कूल से स्टैंडर्ड गणित विषय चुनते हुए उसके पृथक विद्यार्थी के रूप में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके अलावा जो विद्यार्थी स्टैंडर्ड गणित की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे चाहें तो जुलाई की पूरक परीक्षा के दौरान अपने विषय को बदल सकते हैं। पूरक परीक्षा के लिए वे बेसिक गणित विषय का चयन कर सकते हैं। दिव्यांग और छात्राओं से पूरक परीक्षा की फीस नहीं ली जाएगी, लेकिन उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। संस्कृत प्रथमा में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा का ऑफलाइन आवेदन भरना होगा। संस्कृत प्रथमा में एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा का ऑफलाइन आवेदन भरना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो