Gujarat : एक ही दिन में कोरोना के 1122 मरीज, तीन की मौत
सूरत में सबसे अधिक 353 मरीज
कुल संख्या 281173 पर पहुंची

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना का उपद्रव तेजी से बढ़ है। बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही 1122 मरीजों की पुष्टि हुई है। यह संख्या पिछले लगभग सवा तीन माह में सर्वाधिक है। मंगलवार को सबसे अधिक 353 नए मरीज सूरत जिले में सामने आए हैं। मंगलवार को राज्य में तीन की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कोरोना के मामलों की कुल संख्या 281173 हो गई है। अब तक इस महामारी के चलते प्रदेश में 4430 नागरिकों की जान भी चली गई है।
राज्य में नए सामने आए 1122 मरीजों में सबसे अधिक 353 सूरत जिले के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 271, वडोदरा जिले में 114 तथा राजकोट जिले में 112 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के अन्य शहरों में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अहमदाबाद, सूरत एवं वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत भी हो गई। प्रदेश में बुधवार को सभी जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार के पार
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण एक्टिव मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को इस तरह के मरीजों की संख्या 5310 तक पहुंच गई। इनमें से 61 की हालत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर हैं जबकि 5249 की हालत स्थिर है। बुधवार को पूरे हुए 24 घंटों के दौरान 775 को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब तक 271433 ने कोरोना को मात भी दी है। फिलहाल कोरोना की रिकवरी रेट कम होकर 96.54 फीसदी हो गई है। इससे पहले रिकवरी रेट 97.80 फीसदी तक पहुंच गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज