script

Gujarat : एक ही दिन में 315 मरीज, एक की मौत

locationअहमदाबादPublished: Feb 22, 2021 10:42:22 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के नए मरीज बढ़ेकुल मामले 267419

Gujarat : एक ही दिन में 315 मरीज, एक की मौत

Gujarat : एक ही दिन में 315 मरीज, एक की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढऩे लगे हैं। सोमवार को पूरे हुए 24 घंटों में ही नए मरीजों की संख्या 315 पर पहुंच गई जो पिछले दिनों से अधिक है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 267419 हो गए हैं। सोमवार को एक की मौत हो गई। अब तक इस वायरस के कारण 4406 लोग जान गंवा चुके हैं।
नए मरीजों में सबसे अधिक 72 अहमदाबाद जिले में सामने आए हैं। इनमें अहमदाबाद शहर के 70 और ग्रामीण के दो हैं। इस महीने अब तक यह संख्या सर्वाधिक है। वडोदरा शहर में 68, सूरत जिले में 52 नए तथा राजकोट जिले में 42 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण एक मरीज ने दम तोड़ दिया। सोमवार को प्रदेश में 272 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 261281 हो गई है। सोमवार को कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 1732 हो गए हैं। इनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1702 की हालत स्थिर है। सोमवार को रिकवरी रेट में भी कमी आई है। रविवार को यह रेट 97.72 फीसदी थी जो सोमवार को 97.70 फीसदी रह गई।
10 जिलों में मरीज नहीं
प्रदेश में सोमवार को 10 जिलों में कोरोना के मरीज सामने नहीं आए हैं। इनमें अरवल्ली, बनासकांठा, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, डांग, पाटण, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर एवं वलसाड हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो