Gujarat: क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से एक और युवक की मौत
अहमदाबादPublished: Mar 24, 2023 10:53:52 pm
Gujarat, youth, died, playing cricket, Morbi, heart attack


Gujarat: क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से एक और युवक की मौत
Gujarat: 32-year-old died while playing cricket in Morbi गुजरात में पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट खेलने के दौरान मौत के मामले सामने आ रहे हैं। मोरबी जिले के लजाई गांव में भी गुरुवार रात को एक ऐसी ही घटना घटी। राज्य के पंचायत विभाग की ओर से खेली जा रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैच के दौरान हार्ट अटैक से अशोक कणझारिया (32) की मौत हो गई।