Gujarat: गुजरात के 35 गांव स्मार्ट विलेज घोषित, हर तहसील में एक गांव बनेगा स्मार्ट
अहमदाबादPublished: May 31, 2023 11:33:27 pm
Gujarat, 35 villages, smart villages


Gujarat: गुजरात के 35 गांव स्मार्ट विलेज घोषित, हर तहसील में एक गांव बनेगा स्मार्ट
Gujarat: 35 villages of state declared smart villages गुजरात की हर तहसील में एक गांंव को स्मार्ट विलेज के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके मद्देनजर 16 जिलों के 35 गांवों का 11 पैमानों पर मूल्यांकन करने के बाद इन्हें स्मार्ट विलेज गांव घोषित किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार की स्मार्ट विलेज प्रोत्साहक योजना के तहत इन गांवों को चुनते हुए इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रति ग्राम पंचायत पांच लाख रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। ऐसे गांव को चुनने से पहले जब ग्राम पंचायत में फार्म भरा था। इसके बाद तहसील स्तर की कमेटी ने दौरा किया था कि प्राथमिक जांच की थी। इस आधार पर अंक भी दिए थे और रायशुमारी की सूची बनाकर जिलास्तर समिति को प्रस्ताव भेजा था। बाद में जिलास्तर समिति ने स्मार्ट विलेज को चुना।