अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात की छह महानगपालिकाओं में 43 फीसदी मतदान, कोविड का दिखा असर

Gujarat, 6 Municipal Corporations, Voting, local body election, covid

अहमदाबादFeb 21, 2021 / 10:44 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात की छह महानगपालिकाओं में 43 फीसदी मतदान, कोविड का दिखा असर

अहमदाबाद/गांधीनगर. गुजरात में छह महानगरपालिकाओं-अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर व भावनगर- में औसतन 43.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि कोविड के चलते इस बार मतदान को लेकर लोगों में अपेक्षाकृत कम उत्साह देखा गया। इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले दो चुनावों से भी काफी कम रहा। वर्ष 2015 में जहां 47 फीसदी मतदान हुआ था वहीं वर्ष 2010 में 43.68 फीसदी वोटिंग हुई थी।
रविवार को सबसे ज्यादा 49.64 फीसदी मतदान जामनगर में हुआ वहीं सबसे कम 37.81 फीसदी मतदान अहमदाबाद में रिकॉर्ड किया गया।
आयोग के मुताबिक राजकोट में 45.74 फीसदी, भावनगर में 43.66, वडोदरा में 42.82 फीसदी तथा सूरत में 42.11 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। वहीं जूनागढ़ की दो सीटों के लिए भी उपचुनाव हुए। कोरोना काल के दौरान मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का प्रयास किया गया। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त संजय प्रसाद के मुताबिक चुनाव शांतिपूर्ण रहा और इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.