Gujarat: आम आदमी पार्टी के बीटीपी के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना
Gujarat, AAP, BTP, Arvind Kejriwal, Mahesh Vasava
अहमदाबाद
Published: March 29, 2022 10:03:30 pm
अहमदाबाद. पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें अब इस वर्ष के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर हैं। आगामी 2 अप्रेल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रोड शो कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आजाग करेंगे। उधर पार्टी के भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन की पूरी संभावना है।
इसके तहत बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक महेश वसावा व उनके विधायक पिता छोटू वसावा सहित अन्य नेताओं ने नई दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के गुजरात के इशू दान गढ़वी भी मौजूद थे। वसावा ने इस दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा किया।
गुजरात में आदिवासियों की लड़ाई लड़ रही बीटीपी के दो विधायक हैं। इनमें खुद महेश वसावा जहां भरूच जिले की डेडियापाडा सीट से विधायक हैं वहीं उनके पिता छोटू वसावा इसी जिले की झगडिय़ा सीट से विधायक हैं। आम आदमी भी इन आदिवासी मतदाताओं को अपने समर्थन की कोशिश में है। आम आदमी पार्टी के गढ़वी ने बताया कि बीटीपी के छोटू वसावा व महेश वसावा ने केजरीवाल के साथ मुलाकात की। इस बैठक में आप के संगठन मंत्री अर्जुन राठवा भी मौजूद थे।
महेश वसावा ने केजरीवाल के समक्ष आदिवासी समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जमीन-जंगल और सिंचाई जैसे अन्य कई मुद्दे रखें हैं। गढ़वी के मुताबिक भविष्य में भी बीटीपी और आप को लेकर कई बैठक होंगी। इसके बाद पार्टी आदिवासी समाज के लिए कुछ निर्णय लेगी।

Gujarat: आम आदमी पार्टी के बीटीपी के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
