scriptजीआईएसएफ सिक्योरिटी गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार | Gujarat, ACB, GISF, bribe, Ahmedabad city, RTO | Patrika News
अहमदाबाद

जीआईएसएफ सिक्योरिटी गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

Gujarat, ACB, GISF, bribe, Ahmedabad city, RTO -एसीबी ने साथी गार्ड की शिकायत पर जाल बिछाकर पकड़ा

अहमदाबादOct 23, 2021 / 09:30 pm

nagendra singh rathore

जीआईएसएफ सिक्योरिटी गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

जीआईएसएफ सिक्योरिटी गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुजरात इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (जीआईएसएफ) के सिक्योरिटी गार्ड अनिल भरवाड़ को तीन सौ रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। गार्ड के विरुद्ध साथी गार्ड की ओर से शिकायत दी गई थी, जिससे एसीबी ने उसे जाल बिछाकर अहमदाबाद शहर के वस्त्राल आरटीओ कार्यालय के गेट पर ही शनिवार को रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी के अनुसार उन्हें इस संबंध में जीआईएसएफ में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले एक गार्ड ने शिकायत दी है। जिसमें साथी गार्ड अनिल भरवाड़ पर आरोप लगाया है कि वह सुपरवाइजरी अधिकारी सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर (एसएसआई) के कहने पर नौकरी में परेशान नहीं करने के एवज में प्रति महीने 300 रुपए की रिश्वत की मांग करता है। लेकिन शिकायतकर्ता को यह रिश्वत नहीं देनी थी, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में की। जिस पर अहमदाबाद शाखा के सहायक निदेशक के बी चुड़ास्मा के सुपरविजन में अहमदाबाद ग्राम्य एसीबी थाने के पीआई एस एन बारोट की टीम ने वस्त्राल आरटीओ कार्यालय के गेट पर ही जाल बिछाया और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अनिल भरवाड़ को तीन सौ रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा।

Home / Ahmedabad / जीआईएसएफ सिक्योरिटी गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो