scriptगुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली | Gujarat, ACPC, Round 2, admission, seat vacant, Engineering, BE, SFI | Patrika News

गुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली

locationअहमदाबादPublished: Oct 17, 2021 10:09:45 pm

Gujarat, ACPC, Round 2, admission, seat vacant, Engineering, BE, SFI college दो चरण में 20439 ने ही लिया प्रवेश, 30967 सीटें हैं रिक्त, प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन न कर पाने वालों को मिलेगा मौका

गुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली

गुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली,गुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली,गुजरात: बीई में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया बाद भी 60 फीसदी सीटें रहीं खाली

अहमदाबाद. राज्य के डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेजों में उपलब्ध बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम की सीटों पर दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी 60 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया में केवल 20439 विद्यार्थियों ने ही इस वर्ष प्रवेश लिया है, जबकि 30967 सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा मार निजी कॉलेजों पर पड़ी है। उनकी कुल सीटों में से 70 फीसदी सीटें खाली हैं। केवल 30 फीसदी सीटें ही दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया में भर पाई हैं।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) ने रविवार को बीई में प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण में रिक्त रही सीटों का आधिकारिक ब्यौरा सार्वजनिक किया।
एसीपीसी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए बीई की 51406 सीटों पर समिति की ओर से प्रवेश प्रक्रिया की गई। इसमें 19 सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की 11044 और 114 निजी कॉलेजों की 40362 सीटें शामिल हैं।
दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की 11044 सीटों में से 8580 सीटें भर गई हैं, जबकि 2464 सीटें अभी भी खाली हैं। इसमें 883 सीटें ऐसी हैं जो विद्यार्थियों को आवंटित किए गए प्रवेश को विद्यार्थी की ओर से स्वीकारते हुए कॉलेज में उपस्थित नहीं होने के चलते रिक्त हुई हैं, जबकि 1581 सीटें प्रवेश आवंटित नहीं करने के चलते रिक्त रही हैं।
निजी कॉलेजों की केवल 30 फीसदी सीट ही भरीं
एसीपीसी सूत्रों के अनुसार निजी कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें खाली रही हैं। कुल रिक्त रहीं 30967 सीटों में से 28503 सीटें निजी कॉलेजों में ही खाली रही हैं। निजी कॉलेजों में उपलब्ध बीई की कुल 40362 सीटों में से केवल 11859 सीटें ही भर पाई हैं। जो कुल सीटों की महज 30 फीसदी ही हैं। जबकि 70 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रही हैं। केवल 29 कॉलेज ही ऐसे हैं जिन्हें 75 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी मिले हैं। 33 कॉलेजों की तो 10 फीसदी से भी कम सीटें भरी हैं। 15 कॉलेज की 25 फीसदी सीटें भर पाईं।
काम नहीं आया मास प्रमोशन, 900 विद्यार्थी ही ज्यादा मिले
एसीपीसी के एक अधिकारी के अनुसार मास प्रमोशन का ज्यादा फायदा बीई कोर्स में नहीं हुआ। बीते साल 19500 के करीब विद्यार्थियों ने दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद प्रवेश लिया था। इस बार यह संख्या 20439 है। जबकि बीते साल मेरिट में 31 हजार और इस साल मेरिट में 34500 के करीब विद्यार्थी थे। यानि मास प्रमोशन के चलते मेरिट में बढ़े 3500 विद्यार्थियों में से केवल 900 ने ही प्रवेश लिया है। निजी कॉलेजों की रिक्त रहीं सीटों पर निजी कॉलेजों को 30 अक्टूबर तक अपने स्तर पर नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया है।

विद्यार्थियों की तुलना में कॉलेज व सीटे हैं ज्यादा
एसीपीसी की बीई प्रवेश समिति के संयोजक पार्थ रावल के अनुसार बीई कोर्स में इतनी ज्यादा संख्या में सीटें खाली रहने की मुख्य वजह विद्यार्थियों की तुलना में राज्य में कॉलेज और कॉलेजों में सीटों की संख्या ज्यादा होना है। इसके अलावा विद्यार्थी चुनिंदा 10-15 कॉलेजों में ही प्रवेश के लिए ज्यादा आतुर रहते हैं। उसमें प्रवेश नहीं मिलता तो घर के पास के कॉलेज में प्रवेश लेते हैं।
रजिस्ट्रेशन न कराने वालों को 21 से मौका
एसीपीसी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने बीई प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा। उनके लिए 21 अक्टूबर को प्रवेश की घोषणा की जाएगी। उनके लिए एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित एसीपीसी कार्यालय पर ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। यह प्रक्रिया सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की रिक्त सीटों पर की जाएगी। इससे पहले मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एक और मौका दिया जाएगा। मेरिट में शामिल विद्यार्थियों से 21-25 तक रिक्त सीटों के लिए चॉइस फिलिंग कराई जाएगी। 27 को प्रवेश आवंटित किए जाएंगे। 31 अक्टूबर तक फीस भर प्रवेश कन्फर्म कराने का मौका दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो