scriptGujarat: अहमदाबाद में कोरोना मरीजों का मामला 50 हजार पार, गुजरात में सर्वाधिक | Gujarat, Ahmedabad, Corona cases, deaths | Patrika News

Gujarat: अहमदाबाद में कोरोना मरीजों का मामला 50 हजार पार, गुजरात में सर्वाधिक

locationअहमदाबादPublished: Nov 30, 2020 10:26:04 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Ahmedabad, Corona cases, deaths

Gujarat: अहमदाबाद में कोरोना मरीजों का मामला 50 हजार पार, गुजरात में सर्वाधिक

Gujarat: अहमदाबाद में कोरोना मरीजों का मामला 50 हजार पार, गुजरात में सर्वाधिक

अहमदाबाद. दीपावली के बाद गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अहमदाबाद जिले में है। यहां पर सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का मामला 50 हजार को भी पार कर गया। राज्य में अब तक कोरोना के 2 लाख 9 हजार 780 केस हो चुके हैं।
अहमदाबाद जिले में कोरोना का पहला मामला गत 20 मार्च को सामने आया था। इसके बाद अप्रेल महीने में इसने गति पकड़़ी और बाद के महीनों में यह संक्रमण लगातार बढ़ता गया। जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 50077 पहुंच गई है। इस तरह राज्य के कुल 24 फीसदी से अधिक केस इसी जिले के हैं।
उधर जिले में सबसे ज्यादा 2060 मौत भी दर्ज की गई है। राज्य में अब तक 3989 मौतें हो चुकी हैं। अहमदाबाद में मौत का आंकड़ा करीब 52 फीसदी है।
वडोदरा में 20 हजार पार

उधर अहमदाबाद में जहां कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार कर चुकी है वहीं सूरत में यह संख्या 40 हजार से ज्यादा हो चुकी है। अब वडोदरा में यह संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। वडोदरा जिले में अब कुल मामले 20099 हो चुके हैं। अन्य जिलों में राजकोट में 16 हजार से ज्यादा मामले, जामनगर में 9 हजार से ज्यादा मामले और गांधीनगर में 6 हजार से ज्यादा मामले हैं।

अहमदाबाद में महीने दर महीने ऐसे बढ़े मामले

महीना मामला मौत

मार्च 23 3
अप्रेल 3017 146
मई 9140 693
जून 8733 599
जुलाई 5604 156
अगस्त 5002 118
सितम्बर 5329 97
अक्टूबर 5666 90
नवम्बर 7563 158

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो