राज्य के शेष 25 जिलों में सबसे अधिक एक्टिव केस दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में 1969 हैं। नवसारी जिले में 1197, महेसाणा में 1086, मोरबी में 1047, भरुच 1007, कच्छ 859, आणंद 723, बनासकांठा 674, पाटण 674, सुरेन्द्रनगर 506, गिरसोमनाथ 402, खेड़ा 394, दाहोद 296, साबरकांठा 244, नर्मदा 221, अमरेली 212, देवभूमि द्वारका 207, पंचमहाल 202, पोरबंदर 145, महिसागर 154, तापी 128, अरवल्ली 32, डांग 23, बोटाद 20 तथा छोटा उदेपुर जिले में सबसे कम 17 एक्टिव केस हैं।
अहमदाबाद में एक ही दिन में 41 नए कन्टेनमेंट जोन अहमदाबाद. राज्य में कोरोना के मामले में सबसे संक्रमित अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 41 नए कन्टेनमेंट जोन प्रभावी किए गए हैं। दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण नए कन्टेनमेंट जोन बनाने पड़ रहे हैं। अहमदाबाद में जो नए कन्टेनमेंट प्रभावी हुए हैं उनमें से सबसे अधिक पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम जोन में 10-10 हैं। इसके अलावा पूर्व में आठ, दक्षिण में पांच, उत्तर पश्चिम में तीन, मध्य एवं पूर्व में दो-दो और उत्तर जोन में एक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन लगाए गए हैं। इसके अलावा 14 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन से मुक्ति भी मिली है। बुधवार को शहर में कुल कन्टेनमेंट जोन 104 थे जो बढक़र 131 हो गए हैं।