scriptGujarat: Amit Shah ने कहा, नकारात्मक बातें करने वाले हमेशा बेरोजगारी की बातें करते हैं | Gujarat, Amit Shah, Umemployement, Indian institute of Skills, | Patrika News

Gujarat: Amit Shah ने कहा, नकारात्मक बातें करने वाले हमेशा बेरोजगारी की बातें करते हैं

locationअहमदाबादPublished: Jan 15, 2020 06:45:27 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Amit Shah, Umemployement, Indian institute of Skills, Gandhinagar,

Gujarat: Amit Shah ने कहा, नकारात्मक बातें करने वाले हमेशा बेरोजगारी की बातें करते हैं

Gujarat: Amit Shah ने कहा, नकारात्मक बातें करने वाले हमेशा बेरोजगारी की बातें करते हैं

गांधीनगर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस सहित विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि नकारात्मक बातें करने वाले हमेशा बेरोजगारी की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की बात पर हमेशा उनके मन में यह सवाल आता है कि 50-60 वर्षों तक कांग्रेस ने इस देश में शासन किया, लेकिन देश की बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कोई नया रास्ता नहीं दिखाया।
गांधीनगर के महात्मा मंदिर में भारतीय कौशल संस्थान (आईएसएस) के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इतने वर्षों तक 130 करोड़ की आबादी वाले देश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का कोई रास्ता नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 50- 60 सालों तक शासन करती रही और बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया और आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालते ही पहला काम स्किल इंडिया का नया विभाग बनाया और स्किल इंडिया का कार्यक्रम शुरू किया। शाह के मुताबिक आज वे गर्व के साथ कह सकते हैं कि स्किल इंडिया का कार्यक्रम देश की बेरोजगारी की समस्या का समाधान करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो