script

Gujarat: सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा.. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर के 1200 बेड वाले अस्पताल की डिजाइन में खामी

locationअहमदाबादPublished: Sep 25, 2020 09:53:20 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat assembly, CAG, report, Ahmedabad, Civil hospital, 1200 bed

Gujarat: सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा.. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर के 1200 बेड वाले अस्पताल की डिजाइन में खामी

Gujarat: सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा.. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल परिसर के 1200 बेड वाले अस्पताल की डिजाइन में खामी

गांधीनगर. अहमदाबाद की 1200 बेड की सिविल अस्पताल की डिजाइन त्रुटिपूर्ण होने की बात सामने आई है। विधानसभा में शुक्रवार को मानसून सत्र के पांचवें व अंतिम दिन पेश की गई नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी-कैग) की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि अस्पताल के डिजाइन में फायर सेफ्टी का ध्यान भी नहीं रखा गया। इस कारण राज्य सरकार को 37.96 करोड़ का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा। इसी 1200 बेड के अस्पताल में इन दिनों कोविड अस्पताल कार्यरत है।
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की ओर से पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में कहा गया कि सिविल अस्पताल के विकास के लिए 1200 बेड के अस्पताल और ट्रोमा सेंटर का निर्माण किया गया। योजना के तहत प्रत्येक मंजिल पर हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) की व्यवस्था की जानी थी। एचवीएसी की नलिकाओं को प्रवेश करने के लिए बिल्डिंग की बीम में कई स्थलों पर कट आउट (खांचा) किए गए थे। इस कारण बिल्डिंग की बीम में कई जगह दरारें पड़ गई। इस त्रुटि के निवारण के लिए पीआईयू ने आईआईटी-कानपुर का संपर्क किया। आईआईटी कानपुर की टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि मूल डिजाइन पूरी तरह से अक्षम और इसमें कई खामियां थी। इसमें बीम में कट आउट के लिए अनुचित जगह, भूकंप इलाके को ध्यान में नहीं लेते हुए कमजोर निर्माण, खंभों का अनियमित स्थापन आदि त्रुटियां पाई गई। प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट (पीआईयू) ने आईआईटी की ओर से बताई गई त्रुटियों के निराकरण के लिए 30.62 करोड़ का खर्च किया गया। यदि बिल्डिंग की डिजाइन व योजना पर्याप्त मेहनत के साथ तैयार की गई होती तो यह खर्च नहीं होता।

ट्रेंडिंग वीडियो