scriptGujarat assembly: ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे | Gujarat assembly, Gandhinagar | Patrika News

Gujarat assembly: ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे

locationअहमदाबादPublished: Dec 10, 2019 12:34:55 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-Gujarat assembly, Gandhinagar

Gujarat assembly: ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे

Gujarat assembly: ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं प्रश्न काल में कुछ सवालों पर चर्चा हुई वहीं दिन के अंत होते-होते कुछ बहस हुई और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की सोमवार को कार्यवाही के दौरान ऐसे नजारे दिखे।

ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे

वैसे तो कलोल से विधायक बलदेव जी ठाकोर सदन की कार्यवाही के दौरान हमेशा चर्चा में रहते हैं। प्रश्न काल के दौरान बलदेव भाई के बैठे-बैठे पूछे गए सवाल पर स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि बलदेव भाई कभी लिखित प्रश्न नहीं पूछते हैं (बलदेव भाई एके लिखित प्रश्न पूछता नथी)। इस पर लाठी से कांग्रेस विधायक वीरजी ठुमर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब सब कुछ ऑनलाइन होने के बाद ऑनलाइन ही चल रहा है (ऑनलाइन थई गया पछी बधु ऑनलाइन चाले छे)।
सांभड़शो तो फायदो थशे नहीं तो नुकसान थशे

प्रश्न काल के दौरान खनिज से जुड़े सवाल पर विधायकों के शोरगुल के दौरान स्पीकर ने कांग्रेस के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि विधायकगण सुनेंगे तो उन्हें लाभ होगा नहीं तो नुकसान होगा (सांभड़शो तो फायदो थशे नहीं तो नुकसान थशे)।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो