script

Gujarat Assembly: तमे सारा पार्लियामेन्टेरियन थई शको छो

locationअहमदाबादPublished: Dec 13, 2019 11:56:01 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat assembly, Gujarat

Gujarat Assembly:  तमे सारा पार्लियामेन्टेरियन थई शको छो

Gujarat Assembly: तमे सारा पार्लियामेन्टेरियन थई शको छो

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने किसानों को मुआवजे के मुद्दे पर वॉक आउट किया। प्रश्नकाल के अंतिम क्षणों में वॉक आउट करने के बाद कांग्रेस विधायक फिर सदन में लौट गए। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई। वहीं गोधरा कांड के बाद भड़के दगों को लेकर जस्टिस नानावटी आयोग की रिपोर्ट पेश की गई।

तमे सारा पार्लियामेन्टेरियन थई शको छो
प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के युवा विधायक प्रताप दूधात बार-बार टिप्पणी कर रहे थे। इसे देखते हुए स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने अमरेली जिले की सावरकुंडला सीट से निर्वाचित इस विधायक से कहा कि वे एक अच्छे विधायक हो सकते हैं तो फिर अपनी छवि क्यों खराब कर रहे हैं (तमे सारा पार्लियामेन्टेरियन थई शको छो)।
हवे तमारे कई नौकरी लेवा जवानू छे

प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारों को रोजगार देने के सवाल को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान जूनागढ़ से वयोवृद्ध कांग्रेस विधायक भीखा भाई जोशी कुठ टिप्पणी कर रहे थे। इस पर स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि अब इस उम्र में आप कहां नौकरी लेने जाएंगे (हवे तमारे कई नौकरी लेवा जवानू छे)।

ट्रेंडिंग वीडियो