scriptGujarat, ATS, 120 kg heroin seized, 600 crore worth, Morbi, 3 smuggler | गुजरात: मोरबी से 600 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार | Patrika News

गुजरात: मोरबी से 600 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

locationअहमदाबादPublished: Nov 15, 2021 04:24:14 pm

Gujarat, ATS, 120 kg heroin seized, 600 crore worth, Morbi, 3 smuggler arrested, DGP Ashish Bhatia गुजरात एटीएस ने मोरबी के गांव में दबिश देकर किया पर्दाफाश, पाकिस्तान से अक्टूबर महीने में मंगाई गई थी 120 किलो हेरोइन

गुजरात: मोरबी से 600 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
गुजरात: मोरबी से 600 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने मोरबी जिले के झिंझुडा गांव निवासी समसुद्दीन हुसैनमियां सैयद उर्फ पीरजादा बापू (37) के निर्माणाधीन घर पर रविवार रात को दबिश देकर 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपए है। इस मामले में समसुद्दीन के साथ दो और आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें जामनगर जोडिया निवासी मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार राव (39) और देवभूमि द्वारका सलाया निवासी गुलाम हुसैन उमर भगाड शामिल हैं।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि जब्त की गई 120 किलोग्राम हेरोइन को अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान से मंगाया गया था। इसे मंगवाने वालों में जोडिया निवासी मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार, ईसा राव और सलाया निवासी गुलाम हुसैन भगाड शामिल हैं। जब्बार और गुलाम अक्सर दुबई आते जाते रहते हैं, जिससे वे दुबई में पाकिस्तानी ड्रग माफिया से संपर्क में आए। उनके जरिए ये पाकिस्तान में रहने वाले जाहिद बशीर बलोच के संपर्क में आए। पाकिस्तानी जाहिद भारत की डीआरआई एजेंसी की ओर से 2019 में किए गए 227 किलोग्राम हेरोइन के एक मामले में भी वांछित है।
भाटिया ने बताया कि इस 120 किलोग्राम हेरोइन के कंसाइनमेंट को भी जाहिद के जरिए ही जब्बार, गुलाम और ईसा ने मंगवाया था। जिसकी डिलिवरी बीच समंदर में अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में ली थी। उसके बाद इसे देवभूमि द्वारका जिले के सलाया में समंदर किनारे कहीं छिपा कर रखा था।
बाद में इस हेरोइन को मोरबी जिले के झिंझूडा गांव में कोठावाला पीर की दरगाह के पास स्थित समसुद्दीन हुसैनमियां सैयद के नए बन रहे घर में छिपाया। जहां से ये उसे रविवार की रात अन्य जगह पर ले जाने वाले थे। जिसकी सूचना मिलने पर एटीएस की टीमों ने घर में दबिश देकर 120 किलो हेरोइन पूरी जब्त की है। समसुद्दीन, जब्बार, गुलाम पकड़े गए हैं। ईशा हुसैनराव फरार है, जो मुख्तार हुसैन का चाचा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.