200 राउंड फायर कर पकड़़ी गई थी पाकिस्तानी बोट अल हज
डीजीपी आशीष भाटिया ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया कि बीच समंदर में सोमवार को एटीएस और इंडियन कोस्टगार्ड की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट अल हज बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आई। उसे पकडऩे के लिए कुल मिलाकर 200 राउंड फायर इंडियन कोस्टगार्ड व सुरक्षा बलों को करने पड़े। जिसमें बोट में सवार 9 पाकिस्तानी मछुआरों में से तीन को चोट भी आई है। उसमें से एक टंडेल को थोड़ी ज्यादा चोट आई है। जिससे उससे बाद में पूछताछ की जाएगी।
डीजीपी आशीष भाटिया ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया कि बीच समंदर में सोमवार को एटीएस और इंडियन कोस्टगार्ड की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट अल हज बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आई। उसे पकडऩे के लिए कुल मिलाकर 200 राउंड फायर इंडियन कोस्टगार्ड व सुरक्षा बलों को करने पड़े। जिसमें बोट में सवार 9 पाकिस्तानी मछुआरों में से तीन को चोट भी आई है। उसमें से एक टंडेल को थोड़ी ज्यादा चोट आई है। जिससे उससे बाद में पूछताछ की जाएगी।
पीपावाव पोर्ट के कंटेनर से लिक्विड में डिप कर भेजी सुतली से मिली ८०-९० किलो हेरोइन गांधीनगर/अहमदाबाद. गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि गुजरात के पीपावाव पोर्ट के एक कंटेनर से करीब ८०-९० किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसकी कीमत करीब ४५० करोड़ रुपए है।
भाटिया ने बताया कि इस हेरोइन को आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई पूर्वक लिक्विड फोर्म में सुतली को डिप कर सुतली के रूप में कंटेनर में रखकर भेजा था।
गांधीनगर डीजीपी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाटिया ने बताया कि यह कंटेनर कुछ समय पहले ईरान से पीपावाव पोर्ट पर भेजा गया था। इसमें करीब ३९५ किलोग्राम सुतली संदिग्ध पाई गई थी। एटीएस को सूचना मिली थी कि पीपावाव पर भेजे गए एक कंटेनर में सुतली (यार्न) की आड़ में हेरोइन भेजी गई है। जिसके आधार पर डीआरआई की टीम की ओर से गुरुवार को जांच की गई। संदिग्ध पाई गई इस ३९५ किलोग्राम सुतली की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में कराई गई जांच में सामने आया कि इसमें करीब ८०-९० किलोग्राम हेरोइन है।
भाटिया ने बताया कि इस हेरोइन को आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई पूर्वक लिक्विड फोर्म में सुतली को डिप कर सुतली के रूप में कंटेनर में रखकर भेजा था।
गांधीनगर डीजीपी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाटिया ने बताया कि यह कंटेनर कुछ समय पहले ईरान से पीपावाव पोर्ट पर भेजा गया था। इसमें करीब ३९५ किलोग्राम सुतली संदिग्ध पाई गई थी। एटीएस को सूचना मिली थी कि पीपावाव पर भेजे गए एक कंटेनर में सुतली (यार्न) की आड़ में हेरोइन भेजी गई है। जिसके आधार पर डीआरआई की टीम की ओर से गुरुवार को जांच की गई। संदिग्ध पाई गई इस ३९५ किलोग्राम सुतली की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में कराई गई जांच में सामने आया कि इसमें करीब ८०-९० किलोग्राम हेरोइन है।
