हेरोइन के साथ पकड़े 9 पाकिस्तानी 9 दिन के रिमांड पर अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), इंडियन कोस्टगार्ड की ओर से सोमवार को समंदर से पाकिस्तानी बोट से 56 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए 9 पाकिस्तानी लोगों को 9 दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।
गुजरात एटीएस की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उन्हें बुधवार को भुज स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
जिन आरोपियों को रिमांड पर सौंपा है उनमें -गुलाम उमर कुत्ची (44), निवासी बलदानिया, करांची, पाकिस्तानी, अकबरअली एस्सा कुत्ची (38), निवासी बलदानिया, करांची, वसीम उस्मानघनी मनात (36), निवासी बलदानिया, करांची, मो.अनवर मो.उस्मान टोबटिया (56), करांची, आबिद सिद्दिक कालिया (33), केमडी, करांची, मूसा उमर दांढी (67), बलदानिया टाउन, करांची, शाहिद उमर हारुन (40), बलदानिया, करांची, अहमद अली गुल मो.चीर (62), खेमाडी, करांची, शहजाद फकीर मुहम्मद (37), बलदानिया, करांची शामिल हैं।
गुजरात एटीएस की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उन्हें बुधवार को भुज स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
जिन आरोपियों को रिमांड पर सौंपा है उनमें -गुलाम उमर कुत्ची (44), निवासी बलदानिया, करांची, पाकिस्तानी, अकबरअली एस्सा कुत्ची (38), निवासी बलदानिया, करांची, वसीम उस्मानघनी मनात (36), निवासी बलदानिया, करांची, मो.अनवर मो.उस्मान टोबटिया (56), करांची, आबिद सिद्दिक कालिया (33), केमडी, करांची, मूसा उमर दांढी (67), बलदानिया टाउन, करांची, शाहिद उमर हारुन (40), बलदानिया, करांची, अहमद अली गुल मो.चीर (62), खेमाडी, करांची, शहजाद फकीर मुहम्मद (37), बलदानिया, करांची शामिल हैं।
