आम आदमी पार्टी के भी नेता जुड़े सोमवार को ही माणसा के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह चावड़ा, गिरनारी बापू, आम आदमी पार्टी के इसनपुर वार्ड के प्रमुख गिरीश सोनी, सैजपुर बोघा वार्ड की महिला प्रमुख दर्शनाबेन राठौड़ सहित भारी संख्या में उनके समर्थक भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश भाजपा के महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला ने इन नेताओं को खेस पहनाया। वाघेला ने कहा कि राज्य में भाजपा मजबूत हो रही है और साथ यह भी अपील की कि राज्य के युवा जो अन्य राजनीतिक दलों के भ्रामक बयानों से अन्य पार्टी में शामिल हो गए हों, वैसे युवाओं का भाजपा में स्वागत है।