अहमदाबाद

Gujarat: नाराज BJP MLA Inamdar को पार्टी ने मनाया, वापस लिया इस्तीफा

Gujarat, BJP MLA Ketan Inamdar, Resign, Jitu Vaghani

अहमदाबादJan 23, 2020 / 10:38 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: नाराज BJP MLA Inamdar को पार्टी ने मनाया, वापस लिया इस्तीफा

गांधीनगर/वडोदरा. मतक्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से इस्तीफा देने वाले नाराज भाजपा विधायक केतन इनामदार को पार्टी ने मना लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी के साथ गुरुवार को वडोदरा के सर्किट हाउस में दो घंटे तक चली बैठक में सावली के विधायक इनामदार मान गए। इस तरह विधायक पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद ही तुरंत अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
इनामदार के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वाघाणी ने कहा कि इनामदार की चिंता अपने मत क्षेत्र को लेकर थी। विधायक ने अपनी बातें उनके सामने रखी हैं और इसका समाधान भी निकाला जाएगा। इसके बाद इनामदार ने कहा कि अपने इलाके के लोगों के लिए उन्होंने त्यागपत्र दिया था। नाराज होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इनामदार ने यह भी कहा कि भाजपा लोगों के हित के लिए कार्य करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में कोई पद प्राप्त करने के लिए दबाव की नीति नहीं अपनाई।

Home / Ahmedabad / Gujarat: नाराज BJP MLA Inamdar को पार्टी ने मनाया, वापस लिया इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.