अहमदाबादPublished: Oct 12, 2023 10:56:19 pm
nagendra singh rathore
Gujarat board will take 12th science board exam 2 times in a year -10वीं में अब दो की जगह तीन विषय की, 12वीं सामान्य संकाय में एक की जगह दो विषय की दे सकेंगे पूरक परीक्षा, -विद्यार्थियों के हित में गुजरात सरकार का अहम निर्णय, एनईपी 2020 के अमल की ओर अग्रसर सरकार
Ahmedabad. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के प्रावधानों पर अमल करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में कई अहम निर्णय किए हैं। जिसके तहत 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी मार्च के अलावा जून-जुलाई महीने भी सभी विषयों की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। वे चाहें तो एक, दो , तीन या जितने विषय की परीक्षा देना चाहें दे सकेंगे। मार्च और जून-जुलाई माह की परीक्षा में से जिस परीक्षा में ज्यादा अंक होंगे उस परिणाम में ध्यानार्थ लिया जाएगा। यानि 12वीं साइंस के विद्यार्थियों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा। अभी जुलाई महीेने में पूरक परीक्षा होती है, जिसमें 2 विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी दो विषय की ही पूरक परीक्षा दे सकते हैं।