प्राकृतिक कृषि के जन आंदोलन में मातृशक्ति को जोड़कर अब नई क्रांति लाएगा गुजरात : राज्यपाल
अहमदाबादPublished: Oct 29, 2023 10:54:29 pm
नवसारी में प्राकृतिक कृषि महिला सम्मेलन


प्राकृतिक कृषि के जन आंदोलन में मातृशक्ति को जोड़कर अब नई क्रांति लाएगा गुजरात : राज्यपाल
अहमदाबाद. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नवसारी के टाटा मेमोरियल हॉल में प्राकृतिक कृषि महिला सम्मेलन में नवसारी, वलसाड, तापी और डांग जिलों की किसान महिलाओं से सीधा संवाद किया। राज्यपाल गुजरात नेचुरल फार्मिंग साइंस यूनिवर्सिटी, हालोल (कैंप- आणंद), वलसाड जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड, आलीपोर (वसुधारा) और नेशनल काउंसिल फॉर क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल डेवलपमेंट एन्ड पब्लिक लीडरशिप, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्राकृतिक कृषि महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।राज्यपाल ने कहा कि गुजरात की महिलाओं ने पशुपालन और सहकारी गतिविधि के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। अब गुजरात राज्य प्राकृतिक कृषि के जन आंदोलन में मातृशक्ति को जोड़कर एक नई क्रांति लाएगा।