script

Gujarat: बीएसएफ ने क्रीक क्षेत्र में सेना के जवानों को डुबने से बचाया

locationअहमदाबादPublished: Jul 27, 2021 11:28:32 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, BSF, kori creek, Kutch, army jawans

Gujarat: बीएसएफ ने क्रीक क्षेत्र में सेना के जवानों को डुबने से बचाया

Gujarat: बीएसएफ ने क्रीक क्षेत्र में सेना के जवानों को डुबने से बचाया

भुज. बीएसएफ ने क्रीक क्षेत्र में सेना के जवानों को डूबने से बचाया। बीएसएफ के मुताबिक भुज के कोरी क्रीक में रविवार को नियमित अभ्यास के दौरान समुद्र में अचानक उठे उफान के कारण सेना की नाव पलट गई। इस कारण इसमें सवार छह जवान समुद्र में गिर गए और डूबने लगे।
पास के इलाके में गश्त कर रही बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी ने इसे देखा और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। बीएसएफ ने सेना के अन्य जवानों के साथ मिलकर डूब रहे छह जवानों को बचा लिया। इन्हें बीएसएफ की स्पीड बोट से तुरंत लक्की नाला के किनारे लाया गया और सेना के एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
क्रीक क्षेत्र में बीएसएफ के गश्ती दल की ओर से त्वरित कार्यवाही से भारतीय सेना के छह जवानों को बचाया गया और एक बड़ी आपदा होने से रोका।
गुजरात सीमान्त के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बीएसएफ जवानों के इन जीवन रक्षक प्रयासों की सराहना की। साथ ही बचाव दल के निरीक्षक संदीप, गश्ती दल कमांडर को दो हजार रुपए और दल के प्रत्येक कार्मिक को एक हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

ट्रेंडिंग वीडियो