गुजरात बजट-2021-22: गुजरात पुलिस में 3020 पदों पर होगी भर्ती
गृह विभाग के लिए 7960 करोड़ रुपए का प्रावधान, खुलेंगे 12 नए थाने, एफएसएल में बढ़ेंगी सुविधाएं, 876 पुलिस वाहनों की होगी खरीदी, 100 नई पीसीआर वैन भी

अहमदाबाद. गुजरात में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 3020 नए पदों को सृजित कर उन पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत 12 नए थाने खोले जाएंगे। साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 112 पदों पर भर्ती होगी। 876 पुलिस वाहनों की खरीदी की जाएगी। इसके अलावा 100 नई पुलिस कंट्रोलरूम वैन भी खरीदी जाएंगी। गुजरात सरकार ने इसके लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 7960 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
वित्तमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। जिसमें बताया कि गृहविभाग के तहत सृजित किए गए 3020 नए पदों में 199 पद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को और मजबूत बनाने के लिए मंजूरी किए हैं। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को और सुदृढ़ करने के लिए 147 पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजकोट शहर पुलिस कमिश्नरेट में शुरू होगी ट्रैफिक की नई शाखा
राजकोट शहर पुलिस कमिश्नरेट में ट्रैफिक की नई शाखा शुरू होगी, जिसके लिए 184 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए साइबर सुरक्षा आश्वस्त प्रोजेक्ट के लिए 112 नए पद सृजित किए गए हैं।
राज्य में 12 नए पुलिस स्टेशन भी शुरू किए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था को और चाकचौबंद किया जा सके। इसके लिए 653 पद स्वीकृत किए गए हैं। सूरत शहर के लिए विविध संवर्ग के 736 पद स्वीकृत किए गए हैं जिसमें सूरत शहर में चार नए थानों के लिए स्वीकृत 300 पद भी शामिल हैं। विश्वास प्रोजेक्ट के तहत 41 शहरों में छह हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। और ज्यादा शहरों में ज्यादा स्थलों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 90 करोड़ रुपए और ई गुजकॉप प्रोजेक्ट के तहत 36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
राज्य में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 876 वाहन खरीदने के लिए 50 करोड़, 100 नए पीसीआर वैन खरीदने को 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 26 करोड़, राज्य के समुद्री क्षेत्र के विकास के लिए 30 करोड़, कन्विक्शन रेट बढ़ाने के लिए लागू किए गए कन्विक्शन रेट इ प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के लिए 28 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। खलाल में बन रहे कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत आउट पोस्ट और पुलिस चौकियों को भी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। उसके लिए 10 करोड़ आवंटितकिए हैं। एफएसएल में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 14 करोड़ का बजट आवंटित किया है।
एयरपोर्ट, एरोड्रोम, हैलीपेड की सुरक्षा को नई बटालियन
गुजरात सरकार ने राज्य सरकार के अधीन आने वाले एयरपोर्ट, एरोड्रोम, वॉटर ड्रोम और हैलीपेड की सुरक्षा के लिए राज्य आरक्षी पुलिस बल (एसआरपीएफ) की नई बटालियन बनाने का निर्णय किया है। बुधवार को बजट में इसकी घोषणा की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज