scriptGujarat budget: 30 लाख दुकानदारों, पेशेवरों, व्यापारियों को मिलेगी सस्ती बिजली | Gujarat budget, 30 Lakh shopkeepers, Electricity duty, Nitin Patel | Patrika News

Gujarat budget: 30 लाख दुकानदारों, पेशेवरों, व्यापारियों को मिलेगी सस्ती बिजली

locationअहमदाबादPublished: Feb 27, 2020 12:22:48 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat budget, 30 Lakh shopkeepers, Electricity duty, Nitin Patel

Gujarat budget: 30 लाख दुकानदारों, पेशेवरों, व्यापारियों को मिलेगी सस्ती बिजली

Gujarat budget: 30 लाख दुकानदारों, पेशेवरों, व्यापारियों को मिलेगी सस्ती बिजली

गांधीनगर. राज्य सरकार ने कोल्ड स्टोरेज, धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं के साथ-साथ किराने, कपड़े, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर, बेकरी, स्टेशनरी, मोबाइल शॉप, गैरैज सहित अन्य जगहों के लाखों दुकानदारों को राहत देेते हुए बिजली शुल्क में कटौती की घोषणा की है। इससे इन्हें सस्ती बिजली मिलेगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्य में ग्रोसरी, कपड़े, रेडिमेड कपड़े, बेकरी, स्टेशनरी, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर, प्रोविजनल स्टोर, कटलरी मोबाइल शॉप, गैरेज सहित अन्य दुकानों में लाखों दुकानदार हैं। ये दुकान स्टोर, शॉपिंग सेन्टरों, मॉल्स में स्थित हैं। इन जगहों पर फिलहाल बिजली कर 25 फीसदी है जिसे इस बार के बजट में घटाकर 20 फीसदी कर दिया है। वकीलों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, ट्रेवल एजेंसियों, कोचिंग क्लास, फोटो स्टुडियो, ब्यूटी पार्लर व सैलून भी सर्विस सेक्टर में कार्यरत हैं। इन सभी जगहों पर 25 फीसदी बिजली कर है जिसे पांच फीसदी घटा दिया गया है। इससे राज्य के 30 लाख से ज्यादा दुकानदारों, व्यापारियों व अन्य पेशेवरों को लाभ मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो