scriptGujarat budget: खेत में गोदाम व स्टोरेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता | Gujarat, Budget, Farm, Farmers, Godown, Storage, Nitin Patel | Patrika News

Gujarat budget: खेत में गोदाम व स्टोरेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता

locationअहमदाबादPublished: Feb 26, 2020 11:52:52 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Budget, Farm, Farmers, Godown, Storage, Nitin Patel

Gujarat budget: खेत में गोदाम व स्टोरेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता

Gujarat budget: खेत में गोदाम व स्टोरेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता

गांधीनगर. राज्य सरकार ने इस बार के बजट में किसानों पर ज्यादा फोकस किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री पाक (फसल) संग्रह योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत फसलों को नहीं बिगडऩे के लिए राज्य सरकार किसानों को उनके ही खेत पर गोदाम या स्टोरेज निर्मित करने की योजना के लिए सहायता देगी। बेमौसमी बारिश, चक्रवात, ज्यादा बारिश, कीट तथा अन्य कारणों से फसलों के नुकसान से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को खेत में गोदाम व स्टोरेज बनाने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। इन खेतों पर गोडाउन या स्टोरेज बनाने के लिए गैर कृषि की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। इस योजना के तहत 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
उधर राज्य सरकार ने 29 हजार किसानों को टै्रक्टर ख्ररीदने और 32 हजार किसानों को खेती में आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न तरह के उपकरण खरीदने के लिए 235 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो