scriptGujarat bypolls: गुजरात विधानसभा की छह सीटों पर Counting आज | Gujarat bypolls:, Counting, 6 assembly seats | Patrika News

Gujarat bypolls: गुजरात विधानसभा की छह सीटों पर Counting आज

locationअहमदाबादPublished: Oct 24, 2019 12:32:53 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat bypolls:, Counting, 6 assembly seats
 

Gujarat bypolls: गुजरात विधानसभा की छह सीटों पर Counting आज

Gujarat bypolls: गुजरात विधानसभा की छह सीटों पर Counting आज

अहमदाबाद/गांधीनगर. गुजरात विधानसभा की छह सीटों पर गुरुवार को मतगणना होगी। चुनाव आयोग से मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य की छह सीटों-अमराईवाडी (अहमदाबाद जिला), राधनपुर (पाटण), थराद (बनासकांठा), बायड (अरवल्ली), खेरालू (मेहसाणा) व लुणावाडा (महिसागर) पर गत सोमवार को 53.67 फीसदी मतदान हुआ था। मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी।
यहां पर होगी मतगणना

थराद सीट की मतगणना जगाणा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, राधनपुर सीट की मतगणना पाटण के कतपुर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, खेरालू सीट की मतगणना मेहसाणा जिले की विसनगर तहसील के बासणा स्थित मर्चेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, बायड सीट की मतगणना अरवल्ली जिले की बायड तहसील के वात्रक स्थित गवर्मेन्ट लॉ कॉलेज, अहमदाबाद शहर में अमराईवाडी सीट की मतगणना शहर के खोखरा चौराहे स्थित के. का. शास्त्री कॉलेज में होगी वहीं लुणावाडा सीट की मतगणना पी एन पंड्या आट्र्स, साइन्स एंड कॉमर्स कॉलेज होगी।
मतगणना का अंतिम दौर पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में औचक रूप से चयनित किसी पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपैट स्लीप की अनिवार्य रूप से गिनती की जाएगी।
विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए कुल 613 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक विधानसभा 25 मतगणना सुपरवाइजर, 25 मतगणना सहायक, 25 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 25 चतुर्थ वर्ग के अधिकारी शामिल हैं।
प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। इसमें स्थानीय पुलिस, एसआरपी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो