Gujarat: सिरैमिक यूनिट का एक हिस्सा गिरा, दो की मौत
Gujarat, ceramic unit, 2 died, Morbi,

राजकोट. मोरबी से 20 किलोमीटर दूर जेतपुर रोड पर स्थित सिरैमिक यूनिट में धमाके के साथ एक हिस्सा गिरने के चलते दो जनों की मौत हो गई जबकि महिला सहित दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में फैक्ट्री के भागीदार संजय साणंदिया (54) व लैब टेक्नीशियन अरविंद गामी शामिल हैं जबकि एक महिला श्रमिक सूरमबेन का पता नहीं चल सका है।
गुरुवार दोपहर घटी इस घटना की जानकारी पुलिस को देरी से मिली। दो क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरु किया गया।
जानकारी के मुताबिक इस सिरैमिक यूनिट में गुरुवार दोपहर एक हिस्सा गिरने से पांच लोग दब गए थे। इनमें से दो कर्मचारियों-नवीनभाई व कालीबेन-को तुरंत निकाल लिया गया था। इन्हें मोरबी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। उधर राजकोट व मोरबी की टीमों की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। इनमें शुक्रवार सुबह दो शवों को निकाला गया। इनमें साणंदिया का शव सुबह साढ़े चार बजे निकाला गया वहीं गामी का शव सुबह आठ बजे निकाला जा सका। साणंदिया मोरबी के रहने वाले थे वहीं गामी जीवापर गांव के निवासी थे।
मोरबी तहसील पुलिस मुख्यालय के जांच अधिकारी आर बी व्यास ने कहा कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज