ड्रॉप आउट रेशियो 37 से घटकर हुआ 3 प्रतिशत
सीएम पटेल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है। ड्रॉपआउट रेशियो 37 प्रतिशत से घट कर 3 प्रतिशत पर पहुंचा है। 20 वर्ष पहले गुजरात में 21 यूनिवर्सिटी थीं, जबकि आज 102 हैं। 20 वर्ष पहले पूरे गुजरात में केवल 26 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, जबकि आज 133 हैं। 20 वर्ष पहले मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए केवल 1,375 सीटें थी, जबकि आज प्रतिवर्ष 5,700 विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश ले रहे हैं।
स्टार्टअप, एमएसएमई, पर्यटन में अग्रसर गुजरात
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि कड़े कानून बना कर उनका कड़ा क्रियान्वयन किया गया है, जिससे राज्य में शांति है तथा साम्प्रदायिक दंगे अतीत बने स्टार्टअप रैंकिंग में गुजरात प्रथम है। एमएसएमई, औद्योगिक उत्पादन आदि क्षेत्रों में गुजरात अग्रसर है। पर्यटन के लिए भी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (एसओयू) सहित यात्राधामों, उत्सवों आदि से बेस्ट डेस्टिनेशन बना है।