Gujarat: रूपाणी ने कहा-मुस्लिमों का कांग्रेस पर विश्वास नहीं, इसलिए आगे बढ़ रही ओवैसी की पार्टी
Gujarat, CM Vijay Rupani, AIMIM, Owaisi, Muslim, Congress

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मुस्लिमों का कांग्रेस पर अब विश्वास नहीं रहा है। इस कारण ओवैसी की पार्टी आगे बढ़ रही है चाहे वह बिहार हो जहां पर पार्टी ने पांच सीटें जीती हैं या अन्य राज्य। कांग्रेस इसी में अटक गई है।
रूपाणी ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब उनसे हैदराबाद स्थित असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के गुजरात में प्रवेश के बारे में पूछा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्छ के अबडासा में कई मुस्लिमों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वे भी कांग्रेस से नाराज हैं। हालिया विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को सभी आठों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे तो कह चुके हैं कि कांग्रेस डूबता जहाज है। यह एक नेतृत्वविहीन पार्टी है।
भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के नेता व झगडिय़ा से विधायक छोटू वसावा ने हाल ही में यह कहा था कि उनकी पार्टी ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। हालांकि ओवैसी ने अब तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज