अहमदाबाद

Gujarat ‘कांग्रेस शासन में विकास को मिली थी गति’

Gujarat congress, development, Rajiv gandhi leadership, ahmedabad news, gujarat news today, exhibition,

अहमदाबादFeb 09, 2020 / 08:22 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat ‘कांग्रेस शासन में विकास को मिली थी गति’

गांधीनगर. गुजरात कांग्रेस (Gujarat congress) की ओर से राज्य के अलग-अलग जिलों में ’60 वर्षों में कांग्रेस के योगदान- भारत निर्माणÓ पर प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई जा रही है। इसके जरिए गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी व अन्य कार्यकर्ता- नेताओं ने प्रदर्शनी देखने आए छात्रों को पार्टी उपलब्धियां (Achivements) बताई।
दोशी ने छात्रों को बताया कि प्रदर्शनी में आजाद हिन्दुस्तान में आधुनिक भारत निर्माण (modern india) का सपना देखने वाले देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल , उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar vallabh bhai patel) और पार्टी नेतृत्व ने योजना आयोग की स्थापना की। पंचवर्षीय योजना लागू की। आधुनिक भारत के निर्माण की आवश्यकता के लिए भाखरा-नागल बांध, भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर, इसरो, भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) जैसे कई संस्थान स्थापित किए। लालबहादुर शाी ने ‘जय जवान-जय किशान का नारा देकर देश में नई क्रांति का संचार किया। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति से भारत में कृषि और दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बना। उन्होंने बताया कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने उत्साह और मार्गदर्शन से पाकिस्तान के दो टु$कड़े कर बंगलादेश का निर्माण किया। जमीनदारों की चंगुल से बैंकों को मुक्त कराकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग समेत गरीब-सामान्य वर्ग के लिए बैंकों के द्वार खोले। उदारीकरण के द्वार खोले और लाइसेंस राज खत्म कर देश को वैश्विक स्पद्र्धा में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहाराव ने भारत को स्थापित किया। कांग्रेस शासन में ही डॉ. मनमोहनसिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के नेतृत्व में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, अन्न का अधिकार और जंगल का जमीन का अधिकार, समेत कई योजनाएं लागू की गई।

Home / Ahmedabad / Gujarat ‘कांग्रेस शासन में विकास को मिली थी गति’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.