scriptकांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों पर सौंपी जिम्मेदारी | Gujarat congress given inchargeresponsibilties for parliament election | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों पर सौंपी जिम्मेदारी

गुजरात कांग्रेस का नया ढांचा बना

अहमदाबादNov 20, 2018 / 10:41 pm

Pushpendra Rajput

congress

कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों पर सौंपी जिम्मेदारी

अहमदाबाद. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
खुर्शीद सैयद को कच्छ, गोविंद पटेल को बनासकांठा, नरेश रावल को पाटण, विधायक अश्विन कोटवाल को मेहसाणा, विधायक बलदेव ठाकोर को साबरकांठा, इन्द्रविजयसिंह गोहिल को गांधीनगर, सागर रायका को अहमदाबाद पूर्व, विधायक निरंजन पटेल को अहमदाबाद पश्चिम, बलदेव लुणी को सुरेन्द्रनगर, मिहिर शाह को राजकोट, भीखूभाई वारोतरिया को पोरबंदर, डॉ. चन्द्रिकाबेन चूड़ास्मा को जामनगर, एम.के. बलोच को जूनागढ़, झवेर भालिया को अमरेली, राजू परमार को भावनगर, मौलिन वैष्णव को आणंद, विधायक हिम्मतसिंह पटेल को खेड़ा, डॉ. सी.जे. चावड़ा को पंचमहाल, राज्यसभा सांसद नारण राठवा को दाहोद, विधायक शैलेष परमार को वडोदरा, भीखाभाई रबारी को छोटा उदेपुर, गौरव पंड्या को भरूच, धीरूभाई भील को बारडोली, रणजीतचावडा को सूरत, अशोक पंजाबी को नवसारी और कदीर पीरजादा को वलसाड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुजरात कांग्रेस का नया ढांचा बना
गुजरात कांग्रेस के नए ढांचे की सोमवार को घोषणा हो गई, जिसमें 22 उपाध्यक्ष, 43 महासचिव, 11 प्रवक्ता, 169 सचिव, छह प्रोटोकोल सचिव, 7 संयुक्त सचिव, 48 कार्यकारिणी समिति के सदस्य, 41 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 54 विशेष आमंत्रित सदस्यों को स्थान दिया गया। लोकसभा चुनाव से पहले नए ढांचे का गठन कांग्रेस में नई जान फूंकेगा। इस ढांचे में पूर्व सांसद और विधायकों को जगह दी गई है। युवाओं को नए ढांचे विशेष महत्व दिया गया है। कार्यकारिणी समिति में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी, शैलेष परमार, भीखाभाई जोशी, वजेसिंह पांडा, ललित कगथरा, जशपाल पढियार को स्थान दिया गया है। वहीं जहां निशिथ व्यास जो पहले प्रवक्ता थे उन्हें महासचिव और मनीष दोशी प्रवक्ता थे उनको मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।
ये हैं उपाध्यक्ष
जगदीश ठाकोर, सोमाभाई पटेल, लाखाभाई भरवाड, डॉ. जीतू पटेल, महेन्द्र सुतरिया, पूनाजी गामित, वजीरखान पठान, महेन्द्र पटेल, प्रवीण मारू, डॉ. हेमांग वशावडा, मायाबेन दवे, चन्द्रिकाबेन बारिया, जवाहर चावडा, गोवा रबारी, बाबू मांगुकिया, डॉ. दिनेश परमार, पंकज शाह, मालसिंह राठौर, यूनूस पटेल शंभू प्रजापति एवं डॉ. विजय दवे शामिल हैं।
ये हैं महासचिव
निशित व्यास, मानसिंह डोडिया, गेनीबेन ठाकोर, अनंत पटेल, गुणवंत मकवाणा, राजेन्द्रसिंह पटेल, महेन्द्रसिंह बारैया, चेतन रावल, राजेन्द्रसिंह राणा, हसमुख देसाई,, भार्गव ठक्कर, डॉ. हिमांशु पटेल, हीराभाई जोटवा, रघु देसाई, अरविंद चौहान, ग्यासुद्दीन शेख, राजेन्द्रसिंंह कुंपावत, जसवंतसिंह भट्टी, जगत शुक्ला, विजय देसाई , कीर्ति पटेल, घनश्याम गढवी, चिराग कलारिया, रामाभाई सोलंकी समेत 43 महासचिव हैं।
ये हैं प्रवक्ता
डॉ. मनीष दोशी- मुख्य प्रवक्ता, बदरुद्दीन शेख, जयराजसिंह परमार, मनहर पटेल, ललित वसोया, ऋत्विक जोशी, नरेन्द्र रावत, आशा पटेल, दीपम भट्ट, निमेश देसाई, नैषध देसाई समेत 11 प्रवक्ता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो