scriptगुजरात कांग्रेस अगले माह बन सकता है नया ढांचा | Gujarat congress, new delegates, ahmedabad news, president | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात कांग्रेस अगले माह बन सकता है नया ढांचा

Gujarat congress, new delegates, ahmedabad news, GPCC president, Gujarat news, paresh dhanani,

अहमदाबादDec 30, 2019 / 10:38 pm

Pushpendra Rajput

gujarat congress

गुजरात कांग्रेस अगले माह बन सकता है नया ढांचा,गुजरात कांग्रेस अगले माह बन सकता है नया ढांचा

अहमदाबाद. दिल्ली आलाकमान ने चार माह पूर्व गुजरात कांग्रेस (Gujarat congress) का पुराना ढांचा बिखेर दिया था। अब नया ढांचा बनाने को लेकर पार्टी कवायद कर रही है। इस बार पार्टी उन कार्यकर्ताओं को ही मौका देगी जिनकी भूमिका सक्रिय होगी। सिर्फ पद लेने वालों को इस बार मौका नहीं मिलेगा। पार्टी (party) का नया ढांचा अगले माह दूसरे सप्ताह तक नया ढांचा बन सकता है, जो पिछली ढांचे की तुलना में छोटा होगा। अगले वर्ष होने वाले महानगरपालिका (municipal corporation) के चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह ढांचा बनेगा। जहां ढांचे में पहले 400 पदाधिकारी बनाए गए थे वहीं अब नया ढांचा काफी छोटा बनाया जा सकता है, जिसमें पार्टी उनको मौका देने के पक्ष में हैं जो मेहनत करेंगे और सक्रिय रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा उपचुनाव (Gujarat assembly bypoll) , मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र (Madhya pradesh, Rajasthan, maharashtra) और झारखंड में जिस तरह से कांग्रेस ने उभर रही है उससे कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ रहा है। वहीं उत्तर गुजरात समेत गुजरात के अलग-अलग इलाकों में संवाद कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ा बनाया जा रहा है। पार्टी इस बार नई रणनीति के साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने की फिराक में है, जिसमें युवा और मेहनत करने वाले व सक्रिय कार्यकर्ताओं को जगह मिल सकती है। हालांकि पहले पार्टी आलाकमान ने सख्त संकेत दिए थे परर्फोमेन्स दिखाओ वरना पद छोड़ दो। पार्टी आलाकमान का मानना है कि जो पदाधिकारी काम नहीं करते हैं तो ऐसे लोग को सिर्फ पद देने का कोई मतलब नहीं है। जो ढांचा बना था उसमें कई ऐसे भी पदाधिकारी थे जो निष्क्रिय रहे ऐसे पदाधिकारियों को पार्टी नहीं देगी। वहीं जिन पदाधिकारियों ने सक्रिय तरीके से चाहे चुनाव प्रचार हो या फिर पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़कर हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन दिया उनको आगे बढऩे का मौका दिया जाएगा। जैसे उत्तर प्रदेश में पार्टी ने छोटा ढांचा बनाया है उसी तर्ज पर ही नया ढांचा बनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो