scriptGujarat congress: परीक्षा में दिव्यांग छात्र और राइटर के बीच कैसे होगी सोशल डिस्टेसिंग…. | Gujarat congress, social distancing, divyang, writter, university | Patrika News

Gujarat congress: परीक्षा में दिव्यांग छात्र और राइटर के बीच कैसे होगी सोशल डिस्टेसिंग….

locationअहमदाबादPublished: Jun 13, 2020 08:46:16 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Gujarat congress, social distancing, divyang, writter, university: कांग्रेस ने उठाए सवाल , मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मार्गदर्शिका जारी करने की मांग की

Gujarat congress: परीक्षा में दिव्यांग छात्र और राइटर के बीच कैसे होगी सोशल डिस्टेसिंग....

Gujarat congress: परीक्षा में दिव्यांग छात्र और राइटर के बीच कैसे होगी सोशल डिस्टेसिंग….

गांधीनगर. चाहे गुजरात यूनिर्विर्सटी (Gujrat university) हो या फिर एमएस. यूनिवर्सिटी या पाटण यूनिवर्सिटी हो इन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तिथि, परीक्षा केन्द्र (examination center) को लेकर वेबसाइट (website) पर जानकारी दे दी है, लेकिन किसी भी यूनिवर्सिटी ने दिव्यांग छात्रों (divyang students) कैसे परीक्षा देंगे और उनके राइटर की बैठक व्यवस्था कैसे होगी। उनके बीच सोशल डिस्टेसिंग (social distancing) कैसे होगी। इन सबका खुलासा नहीं किया है। कोरोना महामारी में ऐसे विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शिका घोषित करनी चाहिए। गुजरात प्रदेश प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अहमदाबाद में तो कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर हालत है। ऐसे में परीक्षा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर को सख्ती स ेपालन होना जरूरी है। परीक्षा में दिव्यांग छात्रों के राइटर की सुविधा क्या होगी? इसको लेकर किसी भी यूनिविर्सटी ने मार्गदर्शिका घोषणा नहीं की। दिव्यांग छात्र कैसे परीक्षा देंगे? सोशल डिस्टेसिंग का पालन कैसे होगा। इसे लेकर दिव्यांग छात्र असमंजस में हैं। राज्य सरकार से मांग की है कि दिव्यांग छात्रों के लिए राइटर की बैठक व्यवस्था और मार्गदर्शिका की भी घोषणा करनी चाहिए ताकि इन छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विपरीत असर नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो