scriptGujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज | Gujarat corona: 25 deaths in one day, 13805 new patients | Patrika News

Gujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज

locationअहमदाबादPublished: Jan 24, 2022 09:20:56 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के मामलों में कमी, मौत की संख्या बढ़ी
कुल मामले 1076360, मौत की संख्या 10274

Gujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज

Gujarat corona : एक दिन में 25 की मौत, 13805 नए मरीज

अहमदाबाद. गुजरात में पिछले दिनों के मुकाबले भले ही कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। आठ माह के बाद कोरोना से सबसे अधिक 25 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 घंटे में नए 13805 मरीज सामने आए हैं। पिछले पांच दिनों में यह संख्या सबसे कम है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 1076360 हो गए हैं और अब तक 10274 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में गत 30 मई को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद सोमवार को भी इतने ही लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में हुई मौत में सबसे अधिक छह अहमदाबाद शहर की हैं। इसके अलावा सूरत और वडोदरा जिलों में चार-चार( दोनों शहरों में तीन-तीन), जामनगर शहर में तीन, राजकोट एवं भावनगर जिलों में दो-दो, कच्छ, महेसाणा, वलसाड, पंचमहाल, में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में महामारी के कारण कुल 10274 लोग जान गंवा चुके हैं।
दूसरी ओर 24 घंटे में नए मामलों में से सबसे अधिक 4461 अहमदाबाद जिले में हैं, इनमें शहर के 4361 हैं। वडोदरा जिले में सामने आए 3255 मरीजों में से 3255, सूरत जिले में 1374 में से 1136, राजकोट जिले में 1149 में से 889, गांधीनगर में 453 में से 325, भावनगर में 322 में से 295 और जामनगर जिले में 183 में से 140 मरीज शहर के हैं।
1.35 लाख मरीजों में से 284 वेंटिलेटर पर
प्रदेशभर में सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 135148 हो गई है, इनमें 284 वेंटिलेटर के माध्यम से उपचार ले रहे हैं। शेष 134864 की हालत स्थिर बताई गई है। सोमवार को राज्य के विविध भागों में 13469 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को रिकवरी रेट 86.49 फीसदी है।
1.70 लाख को लगाई वैक्सीन
राज्य में सोमवार को 170290 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 50335 को प्रिकॉशन डोज दिए गए। 24972 किशोर-किशोरियों को भी वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही राज्य में वैक्सीन के कुल 9.65 करोड़ से अधिक डोज दे दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो