अहमदाबाद

गुजरात में दूसरे दिन भी कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के पार, 18 की मौत

कुल मरीजों की संख्या 36 हजार से अधिक, अब तक 1945 मौत

अहमदाबादJul 05, 2020 / 11:08 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में दूसरे दिन भी कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के पार, 18 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी मरीजों की संख्या 700 से अधिक रही। 24 घंटे में ही इस संक्रमण से 18 लोगों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गई है तथा 1945 की मौत भी हो गई।
गुजरात में रविवार को सामने आए नए 725 मरीजों में से सबसे अधिक 218 सूरत मनपा क्षेत्र के हैं। जबकि अहमदाबाद मनपा क्षेत्र के मरीजों की संख्या 162 है। इसके अलावा वडोदरा मनपा में 56, सूरत जिले में 36, राजकोट जिले में 32, वलसाड में 18, अहमदाबाद जिले में 15, भरुच में 15, खेडा में 12, पाटण में 11, राजकोट मनपा में 10, जूनागढ़ मनपा, गांधीनगर जिला, महेसाणा, सुरेन्द्रनगर, भावनगर एवं तापी जिलों में नौ-नौ, वडोदरा, बनासकांठा, साबरकांठा एवं दाहोद में आठ-आठ, भावनगर मनपा में सात, जामनगर मनपा एवं पंचमहाल जिले में छह-छह, अरवल्ली एवं मोरबी में पांच-पांच, गिर सोमनाथ एवं जूनगढ़ जिलों में चार चार, महिसागर, नवसारी, बोटाद में तीन-तीन, गांधीनगर मनपा एवं कच्छ जिले में दो-दो, नर्मदा, अमरेली, छोटा उदेपुर एवं देवभूमि द्वारका जिले में एक एक मरीज की पुष्टि हुई है।
अहमदाबाद में सबसे अधिक आठ की मौत
गुजरात में कोरोना के चलते रविवार को एक ही दिन में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से सबसे अधिक आठ की अहमदाबाद मनपा में मौत हुई है। इसके अलावा सूरत मनपा में चार, सूरत जिले में दो, जामनगर मनपा, अहमदाबाद जिला, गांधीनगर जिला एवं खेडा जिले में एक एक मरीज की मौत हुई है।
डिस्चार्ज हुए 486 में से अहमदाबाद में 201
राज्य में कोरोना के मरीजों में से रविवार को 486 मरीजों को डिस्चार्ज किया। स्वस्थ हुए इन मरीजों में सबसे अधिक 201 अहमदाबाद मनपा के हैं। इसके अलावा सूरत मनपा से 86, वडोदरा से 53, सूरत जिले के 20, अहमदाबाद जिले से 15 गांधीनगर जिले से 11 और जामनगर मनपा से 26 को डिस्चार्ज किया गया। असके अलावा अन्य जगहों से भी कुछ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में अब तक हुए 25900 डिस्चार्ज
प्रदेश में कोरोना के सामने आए अब तक 36 हजार से अधिक मरीजों में से 25900 डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा 1945 की मौत भी हो गई है। 8278 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 72 की हालत खराब होने से वेंटीलेटर पर हैं जबकि 8206 मरीज स्टेबल हैं।

Home / Ahmedabad / गुजरात में दूसरे दिन भी कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के पार, 18 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.