scriptGujarat: गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा | Gujarat, Corona, deaths, | Patrika News

Gujarat: गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा

locationअहमदाबादPublished: Aug 30, 2020 09:40:20 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Corona, deaths,

Gujarat: गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा

Gujarat: गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा

अहमदाबाद. राज्य में रविवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के 1272 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 95155 हो गई है। वहीं 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से 3 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़़ा 3008 तक पहुंचा है।
रविवार को राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 257 नए मरीज सूरत जिले में दर्ज किए गए। अहमदाबाद जिले में 169, वडोदरा में 128, राजकोट में 119, जामनगर में 106, भावनगर में 68, गांधीनगर में 49, पंचमहाल में 35, भरूच और जूनागढ़ जिले में 30-30 मामले सामने आए।
उधर इस संक्रमण के चलते सूरत में सबसे ज्यादा 5 मरीजों की मौत हो गई। अहमदाबाद में 4 मरीजों ने दम तोड़ा वहीं भावनगर और वडोदरा जिले में 2-2 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा अमरेली, बनासकांठा, जामनगर, साबरकांठा जिले में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई।
76757 मरीज कोरोना को दे चुके मात


राज्य में रविवार को 1095 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 76757 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 80.६७ फीसदी पर पहुंच चुकी है। एक दिन में 69488 कोरोना टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक 22 लाख 65 हजार 743 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 15380 है। इनमें से 84 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 15306 की हालत स्थिर बताई जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो