scriptGujarat: सीएम ने कहा, मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही गुजरात सरकार, नहीं होगा लॉकडाउन | Gujarat, Corona, deaths, Lockdown | Patrika News

Gujarat: सीएम ने कहा, मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही गुजरात सरकार, नहीं होगा लॉकडाउन

locationअहमदाबादPublished: Apr 11, 2021 02:15:08 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Corona, deaths, Lockdown

Gujarat: सीएम ने कहा, मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही गुजरात सरकार,  नहीं होगा लॉकडाउन

Gujarat: सीएम ने कहा, मौत के आंकड़े नहीं छिपा रही गुजरात सरकार, नहीं होगा लॉकडाउन

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े को लेकर चर्चा हो रही है हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि राज्य सरकार मौत के आंकड़ों को नहीं छिपा रही है। मौत भी 35 से 42 हुई। मौत में प्राथमिक और द्वितीयक दोनों कारण हैं। मौत कोमोर्बिड के कारण है इसलिए यह मौत कोरोना में नहीं गिना जाता है। किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ है और वह डायबिटीज या हृदय या किडनी की बीमारी से ग्रस्त है तो ारण हुई मौत को कोरोना से मौत नहीं मानी जाती। मौत के विश्लेषण के बाद आंकड़े दिए जाते हैं।
रूपाणी ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं होगा। राज्य के 20 शहरों में पहले से ही 24 घंटे में से दस घंटे का रात्रि कफ्र्यू लगा दिया है। इसलिए हम लॉकडाउन की दिशा में आगे नहीं बढ़ रहे हैं।
हालांकि उन्होंने अपील की है कि लोगों को शनिवार-रविवार घर में ही रहना चाहिए। कम से कम एक महीने तो घर में ही रहना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो