अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में कोरोना से एक दिन में 20 की मौत, नए 1502 मरीज

Gujarat, Corona, deaths, new cases, Ahmedabad
 

अहमदाबादNov 30, 2020 / 10:36 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में कोरोना से एक दिन में 20 की मौत, नए 1502 मरीज

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को इस महामारी के कारण राज्य में 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, इनमें सबसे अधिक 13 अहमदाबाद शहर के हैं। इस तरह राज्य में अब तक 3989 मौत राज्य में हो चुकी हैं। उधर एक दिन में 1502 नए मरीज सामने आए हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब एक दिन में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज 209780 हो गए हैं।
सोमवार को अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 312 पाए गए। सूरत जिले में 266 नए मरीज पाए गए। वडोदरा जिले में 187, राजकोट में 140, गांधीनगर जिले में 59 तथा जामनगर जिले में 35 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढक़र 209780 हो गई है।
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 13 मौत

एक ही दिन में हुई 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत में सर्वाधिक 13 मौत अहमदाबाद शहर में दर्ज की गई। सूरत शहर में 2, गांधीनगर, महेसाणा, मोरबी, वडोदरा तथा राजकोट जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। एक दिन में 1401 को डिस्चार्ज किया गया है। अब इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या 190821 हो गई है। फिलहाल स्वस्थ होने की दर में भी आंशिक वृद्धि हुई है। सोमवार को यह दर 90.96 फीसदी रही।
14970 एक्टिव मरीज

दीपावली के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को यह संख्या 14970 हो गई है। इनमें से 83 वेंटिलेटर पर हैं। जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। राज्य में एक दिन में 65876 टेस्ट किए गए, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है। अब तक राज्य में कुल 78.25 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में कोरोना से एक दिन में 20 की मौत, नए 1502 मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.