scriptगिर-सोमनाथ: कोरोना रोकने को विठ्ठलपुर गांव में कड़े प्रतिबंध, ग्रामीणों ने खुद की ऑक्सीजन से लेकर गाड़ी तक की व्यवस्था | Gujarat, corona, gir somnath, vaccine, isolation ward, public announce | Patrika News

गिर-सोमनाथ: कोरोना रोकने को विठ्ठलपुर गांव में कड़े प्रतिबंध, ग्रामीणों ने खुद की ऑक्सीजन से लेकर गाड़ी तक की व्यवस्था

locationअहमदाबादPublished: May 06, 2021 09:26:18 pm

Gujarat, corona, gir somnath, vaccine, isolation ward, public announcement गांव के रहने वाले चिकित्सक कर रहे हैं नि:शुल्क उपचार, गांव मे ही बनाया गया है 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

गिर-सोमनाथ: कोरोना रोकने को विठ्ठलपुर गांव में कड़े प्रतिबंध, ग्रामीणों ने खुद की ऑक्सीजन से लेकर गाड़ी तक की व्यवस्था

गिर-सोमनाथ: कोरोना रोकने को विठ्ठलपुर गांव में कड़े प्रतिबंध, ग्रामीणों ने खुद की ऑक्सीजन से लेकर गाड़ी तक की व्यवस्था

गिर-सोमनाथ. गुजरात सरकार की ओर से ‘मेरा गांव कोरोनमुक्त गांव’ अभियान छेड़ा उससे पहले ही गिर सोमनाथ जिले की कोडिनार तहसील का विठ्ठलपुर गांव कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई कड़े प्रतिबंध लगा चुका था। अब इस अभियान को भी सार्थक करने में जुटा है।
राज्य में सबसे पहले गांव में आइसोलेशन वार्ड भी इसी गांव में बनाया गया। गांव के रहने वाले बी एच एम एस डॉ हार्दिक परमार एवं आशा परमार कोविड सेंटर में आने वाले मरीजों नि:शुल्क इलाज कर रही है। इसके साथ ही नयन गोहिल ने ऑक्सीजन कीट की व्यवस्था की है। साह ही एक गाड़ी भी दी है, ताकि मरीजों के इलाज के लिए उन्हें ले जाने में दिक्कत न हो।
3000 आबादी वाले विठ्ठलपुर गांव के सरपंच प्रतापभाई महिडा के अनुसार आरोग्य विभाग की देखरेख में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। समय -समय पर गांव की गलियों को सैनिटाइज किया जाता है। गांव में भाप केंद्र बनाया है। 10 बेड का ऑक्सीजन सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर बनाया है। बिना काम घर बाहर न निकलने की अपील की है। जब कोई जरूरी काम हो तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई मास्क के बिना मिलता है तो 500 रुपए का दंड भी किया जाता है। इसके साथ ही गांव में बाहर के लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य है।
गांव के सेंटर पर वैक्सीन लेने आए राम वाढेर कहते है कि हमारे गांव में वैक्सीन कोरोना से लडऩे के लिए कितना कारगर है इसकी जानकारी हमे माइक की मदद से दी जाती है। मैंने आज कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लिया है। मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
गिर-सोमनाथ: कोरोना रोकने को विठ्ठलपुर गांव में कड़े प्रतिबंध, ग्रामीणों ने खुद की ऑक्सीजन से लेकर गाड़ी तक की व्यवस्था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो