scriptGujarat: गुजरात में कोरोना के नए 571 मरीज, एक की मौत | Gujarat, Corona, New cases | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 571 मरीज, एक की मौत

Gujarat, Corona, New cases

अहमदाबादMar 06, 2021 / 11:38 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 571 मरीज, एक की मौत

Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 571 मरीज, एक की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में शनिवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के मरीजों की संख्या 5७१ तक पहुंच गई। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 272811 हो गई है। मृतकों की संख्या 4413 हो चुकी है।
राज्य में नए सामने आए 571 मरीजों में सबसे अधिक 134 सूरत जिले में हैं। अलावा अहमदाबाद जिले के 124, वडोदरा जिले के 117 व राजकोट जिले के 58 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य के तीन जिलों-पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर व वलसाड-में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया।
शनिवार को अहमदाबाद शहर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
एक्टिव केस की संख्या 3 हजार पार

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब एक्टिव केस भी बढऩे लगे है। शनिवार को राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई। 3025 एक्टिव मामलों में 45 वेंटिलेटर पर हंैं जबकि 2980 की हालत स्थिर बताई गई है। शनिवार को 403 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या 265372 हो गई है। बढ़ते मरीजों के कारण रिकवरी रेट में भी आंशिक कमी आई है जो फिलहाल 97.27 फीसदी रह गई है।
1.77 लाख से ज्यादा को वैक्सीन

शनिवार को राज्य में 1 लाख 77 हजार 203 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इनमें 60 वर्ष से उपर तथा 45 और 60 वर्ष के बीच गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीका दिया गया। इस तरह अब तक राज्य में पहले डोज की वैक्सीन 13 लाख 74 हजार 244 लोगों को दी जा चुकी है वहीं 3 लाख 30 हजार 464 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Home / Ahmedabad / Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 571 मरीज, एक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो