scriptGujarat: गुजरात में लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए मरीज, 6 मौत | Gujarat, Corona, new cases, deaths | Patrika News

Gujarat: गुजरात में लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए मरीज, 6 मौत

locationअहमदाबादPublished: Jun 13, 2021 12:11:33 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Gujarat, Corona, new cases, deaths

Gujarat: गुजरात में लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए मरीज, 6 मौत

Gujarat: गुजरात में लगातार दूसरे दिन 500 से कम नए मरीज, 6 मौत

अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 से कम पाई गई। शनिवार को यह संख्या 490 दर्ज की गई। शुक्रवार को 481 मरीज दर्ज किए गए थे। उधर राज्य में ६ मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 819866 पहुंच गई वहीं 9991 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा नए 100 मरीज सूरत जिले में दर्ज किए गए। वडोदरा जिले में 77, अहमदाबाद में 64, राजकोट में 38 मामले पाए गए।
राज्य में सबसे ज्यादा 2 मरीजों की मौत अहमदाबाद जिले में हुई। इसके अलावा जूनागढ़, भरूच, जामनगर और अरवल्ली, जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में शनिवार को एक दिन में 1278 को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब तक कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 799012 हो चुकी है। कोरोना की रिकवरी रेट बढक़र 97.46 फीसदी हो गई है।
कोरोना की स्थिति में हो रहे सुधार के चलते शनिवार को राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10863 रह गई है। इनमें से 272 वेंटिलेटर पर हैं और 10591 की हालत स्थिर बताई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो