scriptगुजरात: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार | Gujarat, Corona, one crore person gets second dose, Nitin patel, third | Patrika News

गुजरात: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार

locationअहमदाबादPublished: Aug 18, 2021 09:01:40 pm

Gujarat, Corona, one crore person gets second dose, Nitin patel, third wave, अनूठी उपलब्धि: 20 फीसदी आबादी को वैक्सीन का कवच, सर्वाधिक 73 लाख से ज्यादा डोज लेने वाले 45 साल से ऊपर के

गुजरात: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार

गुजरात: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार

अहमदाबाद. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुजरात ने अनूठी उपलब्धि पाई है। राज्य में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों ही डोज लग चुके हैं। यानि उनका टीकाकरण पूरा हो चुका है। इसमें सर्वाधिक 73 लाख से ज्यादा संख्या 45 साल से अधिक आयु के लोगों की है। इस लिहाज से अगर देखें तो गुजरात में 20.57 प्रतिशत आबादी के पास अब कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच है। यह उपलब्धि संभावित तीसरी लहर से निपटने में गुजरात के लिए अहम साबित होगी।
गुजरात सरकार की ओर से बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के तहत बुधवार तक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 48 हजार 670 पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात में 18 साल से अधिक आयु के वैक्सीन पाने योग्य लोगों की संख्या चार करोड़ 93 लाख 20 हजार 903 है। इस लिहाज से देखें तो वैक्सीन पाने योग्य आबादी में से 20.57 फीसदी आबादी का टीकाकरण गुजरात ने पूरा कर लिया है।
इसमें सबसे ज्यादा संख्या 45 साल से अधिक आयु के लोगों की है। जो 73 लाख 85 हजार 791 है। जबकि हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर की संख्या 15 लाख 95 हजार 543 है। इसके अलावा 18 से 45 साल आयु वर्ग में 11 लाख 67 हजार 336 लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
वैसे बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वैक्सीन के चार करोड़ 16 लाख 15 हजार 853 डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं। इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख 67 हजार 183 है। यानि वैक्सीन लेने योग्य आबादी में से करीब 63.80 फीसदी आबादी को पहला डोज लग चुका है।
एक दिन में 3.84 लाख को वैक्सीन
गुजरात में बुधवार को 384246 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज दी गई। इसमें हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में एक व्यक्ति को पहली डोज दी गई। इसी श्रेणी में दूसरी डोज 7547 लोगों को, 45 साल से अधिक आयु वर्ग में पहली डोज 58657 लोगों को और दूसरी डोज 101005 लोगों को दी गई। जबकि 18-45 आयु वर्ग में पहली डोज 167701 लोगों और दूसरी डोज 49335 लोगों को दी गई। अहमदाबाद शहर में 17364 लोगों को जबकि अहमदाबाद जिले में 13311 को वैक्सीन दी गई।
एक करोड़ लोगों का टीकाकरण पूर्ण
आज गुजरात के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज देने की सिद्धि प्राप्त हुई है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारियों को अभिनंदन देता हूं। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। ऐसे एक करोड़ नागरिकों को भी अभिनंदन देता हूं।
-नितिन पटेल, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, गुजरात
गुजरात: कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो